EGC-250 एक मेन्यूअल/ रिमोट जेनरेटर कंट्रोलर मॉड्यूल है जिसमें स्टैंड बाय पावर सप्लाई के लिए भी सुरक्षा मुहैया जाती है। यह डीजी कंट्रोल के लिए सिंगल एडवासंड माइक्रो कंट्रोलर चिप पर आधारित होता है। यह एएमएफ कंट्रोलिंग सिस्टम के लिए एक सस्ता उपाय है। अगर मेन वोल्टेज किसी भी फेज में फेल हो जाए तो ईजीए-250 स्वत: डीजी को चालू करने की प्रकिया को शुरु कर देता है। यह प्रकिया पैनल में लगे कोंटेक्टर्स को आपस में बदल कर लोड ट्रांसफर द्वारा पूरी की जाती है। जब मेन दुबारा से चालू हो जाता है लोड अपने आप डीजी से हट जाता है मेन में वापस चला जाता है। डीजी एक निश्चित कूल डाउन टाइम के बाद बंद होता है। सभी प्रकियाओं में जेनरेटर किसी भी फोल्ट से सुरक्षित और पूर्ण देखरेख में रहता है। किसी भी असामान्य परिस्थिति होने पर अलार्म बज जाते हैं और जरूरत होने पर डीजी बंद हो जाता है जिससे हूटर एक्टिवेट हो जाता है।
मेन्युअल मोड: मेन्युअल मोड का चुनाव पैरामीटर मेन्यु द्वारा किया जाता है। इस मोड में EGC-250 मेन्युअली ओपरेट होता है और इसे मेन वोल्टेज से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह केवल स्टार्ट और स्टॉप बटन द्वारा ही कार्य करता है। यह बटन तभी काम करते हैं जब मेन्युअल मोड एक्टिव रहता है। जेनरेटर और मेन सीबी बिना ईजीए 250 के नियंत्रण के बिना भी चल सकते हैं।
ऑटोमैटिक मोड: ऑटोमैटिक मोड का चुनाव पैरामीटर सेटिंग द्वारा किया जाता है। यूजर ऑटो मोड या मेन्यूअल मोड के बीच डीआई की मदद से बदलाव कर सकता है। इस प्रकिया में अगर मेन फेल हो जाए या तय सीमा से अधिक हो जाए तो स्वत: ही जेनसेट चालू हो जाता है, मेन सीबी खुल जाता और जेनरेटर सीबी बंद हो जाता है। मुख्य तीन फेज वोल्टेज पर लगातार निगरानी रखी जाती है।
पूर्ण सुविधाओ से युक्त इंजन नियंत्रक : EGC-250
रेंज
- आउटपुट कोंटेक्टस : पोटेंशियल आउटपुट कोंटेक्टस की संख्या :6 ; कोंटेक्टस के प्रकार: पोटेंशियल
- इनपुट कोंटेक्टस : डिजिटल आउटपुट की संख्या : 5; एनलॉग इनपुट की संख्या : 3
This is custom heading element
- थ्री फेज जेनरेटर पैरामीटर का डिस्प्ले: वोल्टेज और फ्रिक्वेंसी
- थ्री फेज जेनरेटर पैरामीटर का डिस्प्ले: वोल्टेज फ्रिक्वेंसी, स्पीड, चलने के घंटे
- मेनस और DG के लिए मीटरिंग एनर्जी
- एनलॉग सेंसर की वाइड रेंज
- सभी DI/Dos प्रोग्रामेबल हैं
- डेट और टाइम स्टेम्प के साथ पूरा रिकॉर्ड
- डेट और टाइम स्टेम्प के साथ इवेंट रिकॉर्ड
- मेनस के लिए लॉजिकल इंटरलॉक और फेल सेफ ऑपरेशन के लिए DG ब्रेकर
- मेजरमेंट और लोड करंट का डिस्प्ले एंव किलोवाट में तात्कालिक लोड
- वोल्टेड, फ्रिक्वेंसी, और विभिन्न डिले टाइमस के साथ प्रोग्राम की वाइड रेंज
- स्टार्ट डिले, स्टोप डिले, री-कूलिंग आदि के लिए वाइड अरे ऑफटाइम सर्किट्स
- पूरी इंजन की सुरक्षा: यूनिट में लो ल्यूब ऑयल प्रेशर(LLOP), हाई कूलेंट टेम्परेचर(HGT), ओवर स्पिड, स्टार्ड फेल्यर, स्टॉप फेल्यर, फ्यूल लेवल ट्रिप, इमरजेंसी स्टॉप और ओवर लो ट्रिप फंक्शन