EGC-150 एक मेन्यअल/ रिमोट जेनरेटर कंट्रोलर कम सुपरवाइजरी मॉड्यूल है जिसका डिजाइन पैनल या रिमोट से चलने वाले स्विच/ डिजिटल इनपुट के सामने स्थित पुश बटन द्वारा इंजन को कंट्रोल करने के लिए बनया गया है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जेनरेटर को किसी भी फॉल्ट से बचाए रखने के लिए पूरी तरह से मॉनिटर किया जाता है। सभी अलार्म असामान्य जेन-सेट कंडिशन पर चालू हो जाते हैं और एलसीडी डिस्प्ले पर इसकी जानकारी भी मिल जाती है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर यह सिस्टम जेनसेट को बंद और हूटर को चालू भी कर देता है। EGC-150 को नीचे दिए गए दो मोडस के द्वारा चलाया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि ऑपरेटिंग मोड MMI द्वारा चुना गया हो। ये दो मोड है मेन्युअल मोड और रिमोट मोड।
मेन्युअल मोड: मेन्युअल मोड का चुनाव पेरामिटर मेन्यु द्वारा किया जाता है। इस मोड में EGC-150 मेन्युअली ओपरेट होता है। यह केवल स्टार्ट और स्टोप बंटन द्वारा ही कार्य करता है। यह बटन तभी काम करते हैं जब मेन्युअल मोड एक्टिव रहता है।
जेनरेटर को स्टार्ट कमांड देने से पहले आपको यह सुनिश्चत करना होगा कि जेनरेटर का CB ओपन हो। स्टार्ट बटन को तब तक दबाए रखना होगा जब तक इंजन स्पीड न पकड़ ले। इसके बाद जेनरेटर के CB को बंद किया जा सकता है क्योंकि मुख्य CB खुला है। इस तरह से स्टॉप बंटन दबाने से इंजन भी बंद हो जाएगा। कीपैड द्वारा स्टॉप कमांड देने से पहले जनरेटर का CB ओपन होना चाहिए। इससे जनरेटर बिना रिकुलिंग फेस से गुजरे बंद हो जाएगा। इस मोड में Gen Set की सभी सुरक्षा प्रणालियां जैसे अंडर वोल्टेज, ओवर वोल्टेज, अंडर/ओवर, फ्रिक्वेंसी, HCT, LLOP, आदि एक्टिव रहते हैं।
रिमोट मोड : रिमोट मोड का चुनाव पेरामिटर मेन्यु द्वारा किया जाता है। इस मोड में EGC-150 को रिमोट से ओपरेट किया जाता है। यह केवल रिमोट स्टार्ट DI सिग्नल और DG ऑपरेशन को चलाने एंव बंद करने के लिए रिमोट स्टॉप DI सिग्नल द्वारा ही कार्य करता है।
जनरेटर को स्टार्ट कमांड देने से पहले आपको यह सुनिश्चत करना होगा कि जनरेटर का CB ओपन हो। रिमोट स्टार्ट DI सिग्नल को तब तक दबाए रखना होगा जब तक इंजन स्पीड न पकड़ ले। इसके बाद जेनरेटर के CB को बंद किया जा सकता है क्योंकि मुख्य CB खुला है। इस तरह से रिमोट स्टॉप DI सिग्नल बंद करने से इंजन भी बंद हो जाएगा। DI द्वारा स्टोप कमांड देने से पहले जेनरेटर का CB ओपन होना चाहिए। इससे जेनरेटर बिना रिकुलिंग फेस से गुजरे बंद हो जाएगा। इस मोड में जेन सेट की सभी सुरक्षा प्रणालियां जैसे अंडर वोल्टेज, ओवर वोल्टेज, अंडर/ओवर, फ्रिक्वेंसी, HCT, LLOP, आदि एक्टिव रहते हैं।