सी एंड एस लेकर आए हैं 3.3 केवी से लेकर 33 केवी तक, 5000 एम्पेयर के सेगरेगेटेड फेज बसडक्ट की रेंज जो। इनका इस्तेमाल पावर जनरेशन स्टेशन या औद्यौगिक क्षेत्रों में स्विचगियर से स्विचगियर या ट्रांसफॉर्मर से स्विचगियर के बीच इंटरकनेक्शन और लो कैपिसिटी के जेनरेटर कनेक्शन के लिए होता है।
सेगरेगेटेड फेज बसडक्ट
रेंज
- 630A से 5000A तक, 3.3kV से 33kV तक
विशेषताएं
- एल्यूमिनियम के बने कॉमन मेटेलिक इंक्लोजर में 3 फेज बसबार और नॉन मैगनैटिक बेरियर के द्वारा फेज सेग्रिगेशन
- बसबार एल्यूमिनियम एलोय/ कॉपर से बने होते हैं।
- बसबार पोर्सलीन या इपोक्सी इस्यूलेटर पर स्पोर्टेड होते हैं
- आउटडोर के लिए आईपी 55 के लेवल की और इनडोर बसडक्ट के लिए आईपी 54 की सुरक्षा
- फेज टू फेज फॉल्ट को कम करे।
- शॉर्ट सर्किट से पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें
- यह बस सिस्टम लगाने और इस्तेमाल करने में आसान व पूर्ण रूप से सुरक्षित है।