IRIPRO सीरीज आपको वितरण और फीडर सेगमेंट में ओवर करंट से सुरक्षा की पूरी गारंटी देती है। IRIPRO प्रोटेक्टिव रिले की यह रेंज न्यूमेरिक रिले हैं जो एक ही प्रोड्क्ट में प्रोग्रामेबल डिजिटल आउटपुट के साथ विश्वसनीय और तेज सुरक्षा समाधानों को मुहैया कराता है। IRIPRO-V3 को उद्योगों, वितरण केन्द्रों और सबस्टेशनों में नियंत्रण, सुरक्षा और देखरेख के कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है। इनका उपयोग फीडर, ट्रांसफॉर्मर और जेनरेटर आदि की बैकअप सुरक्षा के तौर पर भी किया जा सकता है।
प्रोटेक्शन फंक्शन
थ्री फेस करंट ओवर प्रोटेक्शन (50/51): फेज फॉल्ट से सुरक्षा देने के लिए दो स्वतंत्र स्टेज उपलब्ध होते हैं। पहले स्टेज के लिए उपभोक्ता विभिन्न प्रकार के कोणों या कर्वस द्वारा निश्चित समय या इनवर्स समय चुनने के लिए स्वतंत्र होता है। दूसरे हाई सेट स्टेज में केवल तय समय (डेफिनेट टाइम) ही सेट किया जा सकता है।
अर्थ फोल्ट प्रोटेक्शन (50N/51 N): अर्थ फॉल्ट सुरक्षा के लिए भी दो स्वतंत्र स्टेज उपलब्ध होते हैं। पहले स्टेज के लिए उपभोक्ता विभिन्न प्रकार के कोणों या कर्वस द्वारा निश्चित समय या इनवर्स समय चुनने के लिए स्वतंत्र होता है। दूसरे हाई सेट स्टेज में केवल तय समय (डेफिनेट टाइम) ही सेट किया जा सकता है।
रिले लैचिंग (86): रिले पर तय व्यवस्था के आधार पर कुंडी लगाई या हटाई जा सकती है। (लैचिंग या रिले को बंद करने के लिए केवल ऑक्सीलरी सप्लाई वोल्टेज होनी चाहिए।)
सर्किट ब्रेकर फेलियर प्रोटेक्शन (50 BF): सर्किट ब्रेकर फेलियर प्रोटेक्शन फेज और अर्थ करंट के ट्रिप होने के बाद की जाने वाली स्टडी के आधार पर काम करता है। अगर एक या एक से अधिक फेज करंट को एक निश्चित समय में ड्रॉप नहीं किया गया तो सर्किट ब्रेलर फॉल्ट को दर्शाता है और रिले एक्टिवेट हो जाती है।
रिसेट डिले: यह पैरामीटर शॉर्ट सर्किट या अर्थ फॉल्ट की स्थिति में रिले कोंटेक्ट्स के खुलने में थोड़ी रुकावट पैदा करता है। हालांकि यह पैरामीटर मेन्यूअल रिसेट मोड पर प्रभावी नहीं होता है।
.